दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE NEWS: रिटा. IAS नृपेंद्र मिश्रा PM नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव नियुक्त, पांच साल तक रहेंगे

प्रतीकात्मतक तस्वीर.

By

Published : Jun 11, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 10:39 PM IST

2019-06-11 22:29:19

अगले पांच साल तक नृपेंद्र मिश्रा पीएम मोदी के मुख्य सचिव रहेंगे

नृपेंद्र मिश्रा पीएम मोदी के मुख्य सचिव नियुक्त

नृपेंद्र मिश्रा को पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. वहीं, पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अतिरिक्त प्रधान सचिव पुन: नियुक्त किया गया. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

2019-06-11 22:17:38

थावरचंद गहलोत बने राज्यसभा में सदन के नेता

थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता

भारतीय जनता पार्टी के नेता थावर चंद गहलोत राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह सदन के नेता होंगे. थावर चंद गहलोत मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

2019-06-11 19:30:04

जम्मू-कश्मीर सोपोर में मुठभेड़

सोपोर में मुठभेड़.

जम्मू कश्मीर को सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. सेना को जानकारी मिली कि सोपोर के वारपोरा पेनी एरिया में एक घर में 2 आतंकी छुपे हुए हैं. आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग की जा रही है. वहीं सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

2019-06-11 15:27:12

लापता AN-32 विमान का मिला मलबा, उड़ान भरने के बाद टूट गया था संपर्क

लापता एएन -32 विमान का मलबा मिल गया है. इसे भारतीय वायु सेना के एमआई -17 हेलीकॉप्टरों ने खोजा है. 

पिछले  आठ दिनों से भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है.  बता दें कि इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे। एएन 32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरा था और उसका गंतव्य अरुणाचल के मेनचुका था. जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया. यह मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो इलाके में मिला है.

2019-06-11 12:14:37

बीजेपी सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार 17 वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे

विरेंद्र कुमार बने प्रोटे स्पीकर

17वीं लोकसभा के लिए भाजपा सांसद डॉक्टर विरेंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे. वह नवनिर्वाचिता सांसदों को शपथ दिलाएंगे.

2019-06-11 11:13:37

कैलाश मानसरोवर के लिए पहला जत्था आज होगा रवाना, विदेश मंत्री एस. जयशंकर दिखाएंगे हरी झंडी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर.

कैलाश मानसरोवर का पहला जत्था आज रवाना होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर पहला जत्था को हरी झंडी दिखाएंगे. 

2019-06-11 10:00:58

प. बंगाल: उत्तरी 24 परगना में बम बलास्ट,2 की मौत, 4 घायल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में हुए बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई है और चार घायल बताए जा रहे हैं. यह बम धमाका नार्थ 24 परगना के कनकिनारा इलाके में हुआ है. 
 

2019-06-11 08:57:10

जिंदगी की जंग हारा 2 साल का फतेहवीर, खेलते हुए गिरा था बोरवेल में


पंजाब  के संगरूर जिले में बोरवेल में गिरा 2 साल का फतेहवीर सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. 11 जून सुबह 5 बजे फतेहवीर का रेस्क्यू सफल हुआ था जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 

बता दें 6 जून को घर के सामने ही खेतों में खेलते समय 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर सिंह को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 5 दिन के बाद आज सफल हुआ था लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई.  बच्‍चे को निकालने के लिए सेना  और एनडीआरएफ  की टीमें जुटी हुई थीं. 

2019-06-11 07:01:19

लाइव न्यूज अपडेट

शोपियां एनकाउंटर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज तड़के सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यह एनकाउंटर जिले के अवनीरा में हुई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छुपे होने की खबर है. 

Last Updated : Jun 11, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details