दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी से जुड़े कांग्रेस विधायक, CM सावंत भी रहे मौजूद

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस विधायक

By

Published : Jul 11, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 6:24 PM IST

18:18 July 11

फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए संसद भवन परिसर में ड्रिबलिंग करते दिखे TMC सांसद

फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए TMC सांसद प्रसून बनर्जी संसद भवन परिसर में ड्रिबलिंग (फुटबॉल को उछालना) करते दिखे. उन्होंने कहा कि वे भारत को एक दिन फुटबॉल विश्वकप खेलते देखना चाहते हैं.

बकौल प्रसून वे पीएम मोदी के पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे पीएम से बताएंगे 'राजनीति कम, स्पोर्ट्स ज्यादा, फुटबॉल ज्यादा.' वो दिन जरूर आएगा.

18:08 July 11

जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी से जुड़े कांग्रेस विधायक

जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी से जुड़े कांग्रेस विधायक

18:07 July 11

असम में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

असम में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

13:12 July 11

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत संसद पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

प्रमोद सावंत (सीएम गोवा)

नई दिल्ली: गोवा कांग्रेस के 10 विधायक कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत  पार्टी में शामिल हुए 10 कांग्रेसी विधायकों के साथ बीजेपी अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे. सावंत पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.

11:03 July 11

कर्नाटक और गोवा संकट पर राहुल संग कांग्रेस के सांसद का लोकसभा के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली: कर्नाटक संकट और गोवा मामले  पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेता, सांसद लोकसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

10:26 July 11

CBI ने सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर मारे छापे

नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह औक आनंद ग्रोवर के दिल्ली और मुंबई स्थित घरों पर छापेमारी की है.
सीबीआई ने दिल्ली और मुंबई में लॉयर्स कलेक्टिव ऑफिस के ठिकानों पर भी छापेमारी की. खबर है कि विदेशी फंड के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई है.

10:16 July 11

गोवा कांग्रेस में फूट, BJP में शामिल 10 विधायक शाह से करेंगे मुलाकात

कर्नाटक में चल रहे सियासी घमासान के बीच गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. आज वे सभी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 

पणजी: गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह का बुधवार को सत्तारूढ भाजपा में विलय हो गया. आज सभी 10 विधायक गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गए हैं.

07:58 July 11

कर्नाटक संकट: SC में आज कांग्रेस-JDS के 10 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई होगी

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय बुधवार को कांग्रेस और जद (एस) के 10 बागी विधायकों की एक याचिका पर बृहस्पतिवार को तत्काल सुनवाई करेगा जिसमें इन विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पर उनका इस्तीफा जानबूझकर स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में विधानसभा अध्यक्ष को इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने बुधवार की सुबह जब कर्नाटक के राजनीतिक संकट के मुद्दे का उल्लेख किया गया तो बागी विधायकों को आश्वासन दिया गया कि अदालत देखेगी कि उनकी याचिका को बृहस्पतिवार को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं.

पीठ ने बागी विधायकों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि ये विधायक पहले ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और अब नये सिरे से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
 

07:21 July 11

LIVE NEWS:11-07-2019-अयोध्या राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज (गुरुवार) अयोध्या मामले पर सुनवाई होगी. 

मामले की सुनवाई सुबह 10:30 बजे से होगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच अयोध्या राम मंदिर मामले की सुनवाई होगी.
 

Last Updated : Jul 11, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details