नई दिल्ली/इस्लामाबाद: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान के लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि उसे काउंटर टेररिज्म विभाग ने हाफिज को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है.
हाफिज सईद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था.
LIVE NEWS अपडेट:लाहौर में आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी: पाकिस्तानी मीडिया - लाईव न्यूज
12:51 July 17
लाहौर में आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी: पाकिस्तानी मीडिया
08:05 July 17
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. यह एनकाउंटर जिले के सोपोर इलाके में चल रही है.
सेना को मिले इनपुट में इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. इस जानकारी के बाद सेना ने बारामूला जिले के सोपोर इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया.
खबर के मुताबिक सेना ने यहां कई आतंकियों को अपने निशाने पर ले रखा है. इस घटना की पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है.
07:40 July 17
LIVE news -17-07-2019-मुंबईः डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरी, अबतक 14 लोगों की मौत
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित डोंगरी में इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. मरने वालों में 7 पुरुष, 4 महिलाएं और तीन बच्चें शामिल हैं. इस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इमारत के मलबे में कई सारे लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 9 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया है.
बता दें कि मंगलवार को अचानक मुंबई के डोंगरी में इमारत गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए है.