तिरुवनन्तपुरम :केरल के एर्नाकुलम जिले के दो साल के एथन अश्विन ने अपने दूसरे जन्मदिन के एक महीने बाद मई 2020 में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
एथन ने 6 मिनट और 38 सेकंड के रिकॉर्ड समय में अंग्रेजी वर्णमाला को रिवर्स ऑर्डर में लिखकर (Z से A) एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह हासिल की. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उसे 'ग्रैंड मास्टर' नाम दिया है.
इतना ही नहीं, इतनी छाटी उम्र में एथन 15 जानवरों की आवाज पहचानता है. 16 अलग-अलग आकारों के बारे में उसे पता है और वह 18 रंगों के नाम भी बता देते हैं.
एथन 1 से 99 तक के ऑड और इवन नंबर बता देते हैं. इसी के साथ उसे 1 से 10 तक की संख्याओं का स्क्वायर रूट (वर्ग मूल) भी पता है. एथन 1 से 100 तक संख्याओं को उल्टे क्रम में गिन भी लेता है. 100 से 1 तक की संख्या लिखकर एथन ने इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है.
पढ़ें :-कर्नाटक : कक्षा चार की छात्रा ने दर्ज कराया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम
अपनी प्रतिभा और गणितीय कौशल के लिए एथन को अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त है. वह ड्राइंग और क्ले मॉडलिंग में भी माहिर है. हाल ही में उसने शतरंज खेलना शुरू किया है. जिस उम्र में बच्चे खिलौनों के साथ खेलते हैं उस उम्र में एथन अपने खिलौनों को गणित पढ़ता है. वह सभी चीजें जिन पर नंबर हों जैसे- कैलेंडर, घड़ी, सब एथन के पसंदीदा हैं.
एथन के माता-पिता का मानना है कि उनका बेटा एक गणित कौतुक है और उन्हें उम्मीद है कि वह गणित के क्षेत्र में बहुत अच्छा करेगा.