नई दिल्ली : हाल ही में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी. जानते है किन एनडीए नेताओं की कार्यकाल के दौरान मौत हो चुकी है.
1.गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे ग्रामीण विकास मंत्री थे उनकी मृत्यु 3 जून 2014 में सड़क दुर्घटना में हुई थी.
2. अनिल माधव दवे
अनिल माधव दवेपर्यावरण मंत्री थे. वह मध्य प्रदेश से थे. उनकी मृत्यु 18 मई 2017 को कार्डियक अरेस्ट से हुई.
3. अनंत कुमार
अनंत कुमारकर्नाटक के एक प्रमुख राजनेता और रसायन और उर्वरक मंत्री थे. इनकी मृत्यु 12 नवंबर 2018 को फेफड़ों के कैंसर से हुई थी.
4. सुरेश अंगड़ी
सुरेश अंगड़ी रेलवे मंत्री थे. सुरेश अंगड़ी का निधन 23 सितंबर 2020 को कोविड -19 के कारण हुआ था. वह कर्नाटक के बेलगावी से चौथी बार सांसद बने थे.