दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनडीए कार्यकाल में ये मंत्री कह गए दुनिया को अलविदा - union ministers who died during nda regime

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया. राम विलास पासवान उपभोक्ता मामले के मंत्री थे. उनकी सत्ता में रहते हुए मृत्यु हुई है. जानिए किन-किन नेताओं का कार्यकाल के दौरान निधन हुआ है...

union ministers who died during nda regime
कार्यकाल के दौरान मौत

By

Published : Oct 9, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्ली : हाल ही में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी. जानते है किन एनडीए नेताओं की कार्यकाल के दौरान मौत हो चुकी है.

1.गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे ग्रामीण विकास मंत्री थे उनकी मृत्यु 3 जून 2014 में सड़क दुर्घटना में हुई थी.

गोपीनाथ मुंडे

2. अनिल माधव दवे
अनिल माधव दवेपर्यावरण मंत्री थे. वह मध्य प्रदेश से थे. उनकी मृत्यु 18 मई 2017 को कार्डियक अरेस्ट से हुई.

अनिल माधव दवे

3. अनंत कुमार
अनंत कुमारकर्नाटक के एक प्रमुख राजनेता और रसायन और उर्वरक मंत्री थे. इनकी मृत्यु 12 नवंबर 2018 को फेफड़ों के कैंसर से हुई थी.

अनंत कुमार

4. सुरेश अंगड़ी
सुरेश अंगड़ी रेलवे मंत्री थे. सुरेश अंगड़ी का निधन 23 सितंबर 2020 को कोविड -19 के कारण हुआ था. वह कर्नाटक के बेलगावी से चौथी बार सांसद बने थे.

सुरेश अंगड़ी

5. अरुण जेटली
अरुण जेटलीकेंद्रीय मंत्री (2014-19) थे. जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को दिल्ली में ऑर्गन फेलियर से हुआ.

  • 26 मई 2014 से 14 मई 2018 तक- वित्त मंत्री
  • 13 मार्च 2017 से 3 सितंबर 2017 तक- रक्षा मंत्री
  • 26 मई 2014 से 14 मई 2018 तक- राज्य मंत्री
  • 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक- सूचना और प्रसारण मंत्री
    अरुण जेटली

6. सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था. स्वराज की मृत्यु 6 अगस्त 2019 को हुई थी.

सुषमा स्वराज

7. मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे. मनोहर पर्रिकर ने 2016 - 2017 तक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया.उनकी मृत्यु 17 मार्च 2019 को 63 वर्ष की आयु में अग्नाशय कैंसर में हुई.

मनोहर पर्रिकर

8. रामविलास पासवान
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री थे. पासवान का निधन 08 अक्टूबर 2020 को हुआ.

रामविलास पासवान

अरुण जेटली और सुषमा की मृत्यु तब हुई जब वह पद में नहीं थे.

Last Updated : Oct 9, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details