दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल हादसा : विमान में सवार यात्रियों की सूची जारी - विमान हादसा केरल में

दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयरएक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी. अधिकारियों ने कहा कि गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार हुए यात्रियों की सूची जारी कर दी गई है.

विमान हादसा में सवार हुए यात्रियों की सूची जारी
विमान हादसा में सवार हुए यात्रियों की सूची जारी

By

Published : Aug 8, 2020, 7:15 AM IST

कोझिकोड : दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयरएक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में गिर गई. अधिकारियों ने कहा कि गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई.

यात्रियों की सूची जारी

पुलिस और एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे. एयरएक्सप्रेस ने आधी रात को जारी बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से पायलटों की मौत हो गई है और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं.'

यात्रियों की सूची जारी

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई. 'लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है.'

यात्रियों की सूची जारी

मंत्रालय ने कहा, विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे.

यात्रियों की सूची जारी

यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिए उड़ान थी. विमान में सवार हुए यात्रियों की सूची जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details