दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : महागठबंधन में सुलझा सीटों का मामला, आज हो सकती है सूची जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार उठापटक का दौर चल रहा था. दलों के बीच सुलह हो गई है. आज महागठबंधन के तमाम दल मिलकर फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं.

List announcement
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 3, 2020, 2:57 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की माले और कांग्रेस के साथ बात बन गई है. शनिवार को महागठबंधन के तमाम दल मिलकर फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच 205 सीटों का बंटवारा हो रहा है. इसके अलावा वामदल, वीआईपी और जेएमएम के हिस्से बाकी सीटें आ रही हैं.

जारी की जाएगी लिस्ट
आज महागठबंधन पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा. फर्स्ट फेज के लिए एक तारीख से ही नामांकन शुरू हो चुका है और आठ तक फर्स्ट फेज का नामांकन होना है. वहीं वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. कुल 71 सीटों पर फर्स्ट फेज में चुनाव होना है, जिसके लिए राजद, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी मिलकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.

जानिए सीटों की संख्या
राष्ट्रीय जनता दल 135-140 और कांग्रेस 65-70 सीटों पर, जबकि वामदल 29 और झारखंड मुक्ति मोर्चा दो सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं. वामदलों में 19 सीटें माले और पांच-पांच सीटें सीपीआई और सीपीएम के हिस्से में गई हैं, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

पढ़ें: बिहार : लोजपा की बैठक आज, अकेले चुनाव लड़ने पर होगा फैसला

कई दिनों से उठा-पटक
पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार उठापटक का दौर चल रहा था. दोनों दलों में बयान बाजियों के बाद आखिरकार बात बन गई. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तेजस्वी यादव से बात हुई है, जिसके बाद वार्ता पटरी पर लौटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details