दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की - विधानसभा चुनाव 2020

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

By

Published : Oct 15, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची को जारी कर दी. इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए प्रवेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया है.

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में कुल 49 नाम शामिल हैं. इस तरह पार्टी ने राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन के तहत अपने हिस्से में आई कुल 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

पार्टी उम्मीदवारों की आखिरी सूची में जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा औेर लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी के नाम भी शामिल हैं. लव को बांकीपुर और सुभाषिनी को बिहारीगंज से टिकट मिला है.

कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

इस चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल कर कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details