दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP के 6 उम्मीदवारों की सूची जारी, केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह हरियाणा कैडर के 1998 बैच के आईएएस हैं. टिकट के ऐलान होने के बाद उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह

By

Published : Apr 14, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनावों के लिए छह और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को टिकट दी गई है.

केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अंतिम रूप से तय किए गए नामों में राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा और हरियाणा के रोहतक से अरविंद शर्मा व हिसार से बृजेन्द्र सिंह शामिल हैं.

बीजेपी की सूची.

मध्य प्रदेश में खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जी. एस. डामोर और धार से छतर सिंह दरबार चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने रविवार को मंत्रिमंडल और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की. उनका कहना है कि बीजेपी चुनाव में वंशवाद के खिलाफ है, इसलिए मैंने बेटे को टिकट मिलने के बाद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

बिरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उनके पुत्र ब्रिजेंद्र सिंह को हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद की है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने सोचा कि यह उचित होगा कि जब मेरे पुत्र को उम्मीदवार बनाया गया है तो मैं राज्यसभा और मंत्रालय दोनों से इस्तीफा दे दूं. इसलिए मैंने (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाहजी को पत्र लिखा है. मैं यह (फैसला) पार्टी पर छोड़ता हूं..मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.'

Last Updated : Apr 14, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details