दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले ही दिन शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, बेंगलुरु में युवक ने खरीदी ₹52 हजार की शराब - Liquors Sold out Completely

लॉकडाउन में लंबे समय से मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहने के बाद देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुलीं. ऐसे में कई जगहों तो शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखी गई. शराब को लेकर दीवानगी कुछ इस कदर छाई कि ज्यादातर लोगों पर शराब लेने से पहले ही सुरूर चढ़ गया. लोग भूल गए कि एक अनदेखे दुश्मन ने कई लोगों की जानें ले ली हैं.

liquors-sold-out-completely-drunkers-made-a-record-in-the-karnataka
देशभर में एक ही दिन में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

By

Published : May 5, 2020, 10:43 AM IST

हैदराबाद : लॉकडाउन के बीच सरकार ने देशभर में शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी. ऐसे में हर तरफ शराब खरीदारों की लंबी लंबी लाइनें दिखाई पड़ीं. दुकानों के सामने भीड़ उमड़ आई. देश में कई जगहों तो शराब बिक्री के रिकॉर्ड ही टूट गए. कर्नाटक की यदि बात करें तो वहां तकरीबन चार लाख लीटर शराब की बिक्री हुई. बेंगलुरु में एक युवक ने 52 हजार रुपये की शराब खरीदी.

गौरतलब है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की वजह से बेंगलुरु में शराब की कई दुकानों को बंद करना पड़ा. शराब को लेकर दीवानगी कुछ इस कदर छाई कि ज्यादातर लोगों पर शराब लेने से पहले ही सुरूर चढ़ गया. लोग भूल गए कि एक अनदेखे दुश्मन ने कई लोगों की जानें ले ली हैं.

कर्नाटक में रिकॉर्डतोड़ कमाई
बेंगलुरु में बार सुबह नौ से शाम सात बजे तक बार खोले गए. ऐसे में उस समय पर देशभर में बनी 3.9 लाख लीटर बीयर और 8.5 लाख लीटर एल्कोहॉल सिर्फ एक ही दिन में बिक गई. आबकारी विभाग ने बताया कि बिक्री का अनुमानित मूल्य 45 करोड़ रुपए है.

कर्नाटक में रिकॉर्डतोड़ बिक्री

40 दिनों के लॉकडाउन के बाद, कर्नाटक राज्य सरकार ने CL-2, CL-11 (c), शराब की दुकानें सुबह नौ से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी.

दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ और अन्य शहरों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ असाधारण दृश्य देखने को मिले. एक दुकान पर पहले ग्राहक का स्वागत फूलों की मालाओं से किया गया जबकि एक अन्य दुकान पर ग्राहक का स्वागत नारियल फोड़कर किया गया.

वाह रे जिंदगी ! कहीं जीने की जिद्दोजहद तो कहीं पीने की

दिल्ली की तरह पश्चिम बंगाल, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में कई हिस्सों में शराब की दुकानों को खोले जाने के कुछ मिनट बाद ही बंद करना पड़ा क्योंकि लोगों की भीड़ के कारण सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दिया.

हालांकि तमिलनाडु सरकार ने सात मई से शराब की दुकानों को खोलने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details