बोकारो :झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई बैजनाथ महतो समेत सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास की मिली सजा. सभी दोषियों को संतोष पांडेय हत्याकांड में यह सजा मिली है.
झारखंड : शिक्षा मंत्री के भाई को आजीवन कारावास की सजा - संतोष पांडेय हत्याकांड में मिली सजा
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई बैजनाथ महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही सात अन्य लोगों को भी सजा दी गई है.
![झारखंड : शिक्षा मंत्री के भाई को आजीवन कारावास की सजा lifetime imprisonment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10219001-958-10219001-1610461693323.jpg)
lifetime imprisonment
(अपडेट जारी है)