दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर सम्मान पाने वाले वतनदीप सिंह बोले- सपना हुआ पूरा - स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

लुधियाना के वतनदीप सिंह सिद्धू को शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए लेफ्टिनेंट वतनदीप सिंह को बधाई दी है. वहीं वतनदीप की इस उपलब्धि पर उनके परिजन खुश हैं.

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

By

Published : Dec 15, 2020, 8:49 PM IST

लुधियाना (पंजाब) :देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी से इस बार देश को 325 सैनिक मिले हैं जिसमें से पंजाब के 15 युवाओं ने आईएमए से प्रशिक्षण प्राप्त किया और अधिकारी बन देश की सेवा के लिए खुद को समर्पित किया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए लेफ्टिनेंट वतनदीप सिंह को बधाई दी है.

इन्हीं में से लुधियाना के 22 वर्षीय वतनदीप सिंह को आईएमए में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वॉर्ड ऑफ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया गया है.

वतनदीप सिंह सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर सम्मान

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए वतनदीप सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने पहले राष्ट्रीय सेना संस्थान में और बाद में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में दाखिला लिया.

वतनदीप सिंह ने कहा कि वह एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत किया जिसके बाद उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

पढ़ें :-भारतीय सेना को मिले 325 युवा सैन्य अफसर, तस्वीरों में देखें जश्न

लेफ्टिनेंट वतनदीप सिंह ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें अपने माता-पिता और परिवार का पूरा समर्थन मिला. उन्होंने पंजाब के युवाओं को विदेश जाने के बजाय अपने देश में रहकर सेना को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

वतनदीप की मां ने कहा कि वतनदीप उनका इकलौता बेटा है, लेकिन बेटे को भारत की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात होता देख और देश की सेवा करने के लिए उसकी इस उपलब्धि पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details