दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों महानिदेशक डीआईए व डीसीआईडीएस का पदभार संभालेंगे - सेना की सामरिक 15वीं कोर

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों डीआईए के महानिदेशक और डीसीआईडीएस का पदभार संभालेंगे. वह इससे पहले सेना की सबसे प्रतिष्ठित चिनार कोर में सेवा दे रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

केजेएस ढिल्लों
केजेएस ढिल्लों

By

Published : Mar 9, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक और एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख (डीसीआईडीएस) का पदभार संभालेंगे.

ढिल्लों पिछले साल सेना की सामरिक 15वीं कोर में सेवाएं दे चुके हैं. यह विभाग नवसृजित सैन्य मामलों के विभाग में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के तहत आता है.

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों (57) भारतीय सैन्य अकादमी के 1983 बैच से हैं. उन्होंने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू को 15वीं कोर की कमान सौंपी थी.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे.

पढ़ें : पीओके में लांच पैड आतंकवादियों से 'फुल' लेकिन हम दे रहे हैं कड़ा जवाब : सेना

उन्होंने कहा कि वह डीआईए के महानिदेशक और डीसीआईडीएस का पदभार संभालेंगे. इस संगठन पर तीनों सशस्त्र बलों के तकनीकी और मानव खुफिया तंत्र की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details