दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना रैपिड एंटीबॉडी जांच किट की आपूर्ति करने वाले दो आयातकों के लाइसेंस रद - china rapid antibody kit

सीडीएससीओ ने उन दो आयातकों के लाइसेंस रद कर दिए हैं जिन्होंने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निर्मित कोविड-19 रैपिड एंडीबॉडी जांच किटों को आयात किया था.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 1, 2020, 10:09 AM IST

Updated : May 1, 2020, 10:57 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उन दो आयातकों के लाइसेंस रद कर दिए हैं जिन्होंने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निर्मित कोविड-19 रैपिड एंडीबॉडी जांच किटों को आयात किया था. सीडीएससीओ ने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई कई कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किटों की आपूर्ति करने वाले दो आयातकों के लाइसेंस रद कर दिए हैं.

सीडीएससीओ (Central Drugs Standard Control Organization) ने आईसीएमआर की टिप्पणी के आधार पर इन आयातकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और त्वरित जांच किटों का आयात रोकने को कहा.

एक वरिष्ठ सरकारी वकील ने कहा,सीडीएससीओ ने उन दो आयातकों के लाइसेंस रद कर दिए हैं जिन्होंने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निर्मित कोविड-19 रैपिड एंडीबॉडी जांच किटों को आयात किया था.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने 28 अप्रैल को राज्यों से दो चीनी कंपनियों से खरीदी गयीं कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किट का इस्तेमाल रोकने और उन्हें लौटाने को कहा था ताकि उन्हें कंपनियों को वापस भेजा जा सके.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे परामर्श में आईसीएमआर ने कहा था कि उसने ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स की किटों का क्षेत्रीय परिस्थितियों में आकलन किया. परिणामों में उनकी सूक्ष्म ग्राह्यता में काफी अंतर आया है जबकि निगरानी के उद्देश्य से इसके अच्छे प्रदर्शन का वादा किया गया था.

Last Updated : May 1, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details