नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा की रिहाई को मंजूरी दे दी है. तिहाड़ जेल में करीब 17 वर्ष से बंद मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया है.
जेसिकालाल के हत्यारे मनु शर्मा को 17 साल बाद एलजी ने दी सजा माफी, मिली रिहाई - जेसिका लाल की हत्या
15:31 June 02
1999 में की थी जेसिका लाल की हत्या
दिल्ली के उप राज्यपाल ने यह फैसला सजा समीक्षा बोर्ड की अनुशंसा के बाद लिया है. मनु शर्मा को 1999 के बहुचर्चित जेसिका लाल हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था. शर्मा को 2006 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसने 1999 में जेसिका लाल की हत्या कर दी थी. कांग्रेस के नेता रहे पूर्व मंत्री विनोद शर्मा का बेटा मनु शर्मा फिलहाल कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते पैरोल पर जेल से बाहर है.
तिहाड़ जेल में 17 साल सजा काटने के बाद मनु शर्मा की समय पूर्व जेल से रिहाई की अनुमति अच्छे व्यवहार के आधार पर दी गई है. इससे पहले पांच बार समीक्षा बोर्ड के समक्ष शर्मा की याचिका रखी गई थी.
बता दें कि मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका हत्यारा मनु शर्मा था. मनु शर्मा हरियाणा के नेता विनोद शर्मा का बेटा है.