श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में हालात सामान्य हैं और लोग विकास प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में तेज विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है और आने वाले दिनों में संचार के सभी औपचारिक माध्यमों को बहाल कर दिए जाएंगे.
जीर्णोद्धार के तहत जम्मू में निर्मित मौलाना आजाद स्टेडियम उद्घाटन करने के बाद मुर्मू ने पत्रकारों से कहा, 'जाहिर तौर पर जम्मू में हालात सामान्य है और (कश्मीर के) अन्य हिस्से भी सामान्य हैं. लोग सहयोग कर रहे हैं, वे चीजों को समझते हैं और अब वे विकास प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के तहत 40 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया गया है, ताकि यहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सके. जम्मू-कश्मीर में इस तरह की यह पहली सुविधा है.
कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं की आंशिक बहाली और जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह शुरुआत है और हम लोग लगातार स्थिति की समीक्षा कर हैं.'