दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने लिखा धार्मिक संस्थानों को पत्र, कहा- एकजुट होकर करें सबकी मदद

पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी धार्मिक संस्थानों, मठों, डेरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों के नाम अपील करते हुए पत्र लिखा है. जानें उन्होंने अपने पत्र में क्या कुछ लिखा...

letter-of-priyanka-gandhi
प्रियंका गांधी ने लिखा धार्मिक संस्थानों को पत्र

By

Published : Apr 2, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों को एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने सभी धार्मिक संस्थानों, मठों, डेरों, मंदिरों, इदारों, गुरुद्वारों और चर्चों के नाम अपील करते हुए पत्र लिखा. प्रियंका ने

अपने इस पत्र में प्रियंका ने लिखा, 'हमारा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. मानव जाति पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों में भूखे प्यासे लौट रहे हैं, लोगों की नौकरियां छूट रही हैं, मजदूरों के काम बंद हो रहे हैं और हालात कई जगह यह हैं कि लोग दाना पानी के लिए तरस रहे हैं. जगह-जगह से मुझे रोज दर्दनाक तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं.'

सभी धार्मिक संस्थानों से अपील करते हुए कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि आप और आपकी संस्थाएं सैकड़ों हजारों वर्षों से इंसानियत की सेवा कर रही हैं और सबको नेकी का रास्ता दिखा रही हैं. मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है.

प्रियंका गांधी का पत्र

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रही है. प्रियंका ने अपने पत्र में अपील करते हुए लिखा, 'मैंने उत्तर प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा है. हमारे साथी इसमें मदद कर रहे हैं.'

कोविड-19 : 29 राज्यों में 1965 लोग संक्रमित, 50 की मौत

इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने सभी धार्मिक संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें जन सेवा के कार्यों में वॉलिंटियर्स की जरूरत है, तो वह कांग्रेस की जिला टीमों से संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं विश्वास है कि इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करेंगे और कोरोना महामारी से देशवासियों की रक्षा का हर एक प्रयास करेंगे.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस महामारी राजनीतिक सिद्धांतों, धर्म, जाति, उम्र या महिला पुरुष में अंतर नहीं करती. हम सब संगठित रहकर इकट्ठे काम करके ही इस महामारी को हरा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details