दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान भेज रहा ड्रोन से हथियार, लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार - LeT terrorists arrested

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

terrorist
लश्कर ए तैयबा

By

Published : Sep 19, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 4:14 PM IST

श्रीनगर :जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने इन आतंकवादियों के पास से दो एके-56 राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और एक लाख रुपये नकद सहित अन्य हथियार, गोला-बारूद बरामद किए हैं.

बरामद किए गए हथियार

गिरफ्तार किए गए तीनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हैं और इनकी पहचान राहिल बशीर, आमिर जान और हाफिज युनिस वानी के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि ये आतंकी पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भेजे गए हथियारों को लेने के लिए राजौरी गए थे.

जानकारी देते डीजीपी दिलबाग सिंह

इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने 38 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर कल एक ग्रुप पकड़ा जो कश्मीर की तरफ से यहां पहुंचा था. तलाशी की दौरान तीन लोग बैग लेकर घूम रहे थे और पुलिस और आर्मी की पार्टी को देखने के बाद ग्रेनेड फेंका, अच्छी बात ये है कि ग्रेनेड फट नहीं पाया.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : आतंकी संगठन लश्कर के चार सहयोगी गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल करके जम्मू-कश्मीर में हथियार भेजने की कोशिश कर रहा है ताकि यहां शांति भंगकी जा सके. इसके अलावा वह आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश भी कर रहे हैं. हम इस तरह के कृत्य को रोकने में सफल रहे हैं और कुछ सफलता मिली है.

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हर संभव तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है, ताकि आतंकी गुटों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा सके. हम ड्रग तस्करों से सख्ती से निपटेंगे. आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान नार्को-आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details