श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले एक नेटवर्क के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और जम्मू क्षेत्र में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की उनकी साजिश को नाकाम किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना से प्राप्त सूचना के आधार पर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन द्वारा जम्मू शहर में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की सूचना मिली थी.
उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मुद्दसिर फारूक भट को पकड़ा और उसके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए जो लश्कर ए तैयबा को दिए जाने थे.