हैदराबाद : तेलंगाना में वन विभाग के अधिकारियों को नलगोंडा जिले के राजूपेटा टांडा इलाके में एक बाड़ में तेंदुए के फंसे होने की खबर मिली, जिसके बाद वह वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि एक किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए कांटेदार बाड़ लगाई थी. इस बाड़ में तेंदुआ आकर फंस गया. भयभीत किसान कृष्णनायक को पहले तो कुछ भी समझ नहीं आया कि वह क्या करे, क्योंकि एक खतरनाक हिंसक जानवर उसके बनाए फंदे में फंस चुका था. बाद में उसने इसकी सूचना वनाधिकारियों को दी. अधिकारियों को तेंदुए को बाहर निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी और उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त तेंदुए के हमले में दो वनाधिकारी घायल भी हो गए.
बाड़ में फंसे तेंदुए को बचाने गए दो वनकर्मी घायल, देखें वीडियो - leopards got stuck at a glance
तेलंगाना स्थित नलगोंडा जिले में किसान द्वारा लगाई गई बाड़ में एक तेंदुआ फंस गया, जिसे बाद में वनकर्मियों ने निकाल कर पिंजरे में कैद किया. यह पहला मौका नहीं है जब तेंदुआ आबादी या आसपास के इलाकों में दिखाई दिया हो. इसी वर्ष कई अन्य घटनाएं देखने को मिलीं जब तेंदुए आबादी या मानव बस्तियों के आसपास दिखाई दिए.
दरअसल लगातार हो रहे वनों के क्षरण से इन जानवरों के प्राकृतिक आवास छिनते जा रहे हैं. ऐसे में तेंदुए जैसे कुछ जीवों की आवाजाही मानव बस्तियों और उसके आसपास काफी बढ़ गई है. जंगलों में यह जीव लंबी घास वाले इलाकों में छिपकर रहना पसंद करते हैं, तो वहीं गन्ने आदि की बड़ी फसलें तेंदुए को प्राकृतिक आवास की तरह ही लगती हैं, जिसमें वह आसानी से छिप सकते हैं. कई बार तेंदुए इन्हीं फसलों में प्रजनन भी करते हैं. ऐसे में इस खतरनाक जीव की मानव से मुठभेड़ कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.
आबादी वाले क्षेत्रों में घुसपैठ करते रहे हैं तेंदुए, देखिए हाल की घटनाएं
- यह पहला मौका नहीं है जब तेंदुए ने किसी पर हमला किया हो. इससे पहले 14 मई को तेलंगाना में हैदराबाद के कटेदान क्षेत्र में एक तेंदुआ घुस आया था. इस दौरान भी तेंदुए ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया था.
- 13-14 मई को ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ब्लैक पैंथर और एक तेंदुआ देखा गया था. सड़क पर आराम से बैठा तेंदुआ चोटिल दिख रहा था, वहीं ब्लैक पैंथर गोल कुंडा किले के पास छतों पर घूमते देखा गया.
- अप्रैल माह में महाराष्ट्र के नांदेड़ के भोकर इलाके से चार माह का तेंदुआ शावक मिला था, जो अपनी मां से बिछड़ गया था. बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक को मादा तेंदुए से मिलाया. इन घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया था
- अप्रैल में ही हिमाचल प्रदेश के ऊना में सीसीटीवी कैमरे में एक वीडियो कैद हुआ, जो किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. तेंदुआ छलांग मार कर बंगले का गेर पारकर लेता है और पालतू कुत्ते का शिकार करने की कोशिश करता है.
- जनवरी माह में तेलंगाना के हैदराबाद से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया. शहर के शादनगर में एक छत पर तेंदुआ आराम से धूप सेंक रहा था. आप समझ सकते हैं कि घने रिहाइशा इलाके में यदि ऐसा खतरनाक जानवर छत पर दिख जाए तो लोगों का हाल क्या होगा. हालांकि वन कर्मियों ने बाद में इस तेंदुए को पकड़ लिया.
- जनवरी माह में ही केरल के वायनाड जिले में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया, वनकर्मियों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद निकाल लिया. स्थानीय लोगों ने भी इसमें बड़ा सहयोग किया.
- 2019 के अगस्त माह में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार इलाके में घायलावस्था में एक तेंदुआ सड़क किनारे देखा गया. जब लोगों ने इससे शरारत की कोशिश की तो यह हमलावर हो गया. बाद में इसे इलाज के लिए ले जाया गया.
- जुलाई 2019 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक तेंदुए बीच सड़क पर घूमता नजर आया था. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बाद में यह तेंदुआ जंगल में चला गया था.
- फरवरी 2019 को महाराष्ट्र में ठाणे जिल स्थित एक शॉपिंग मॉल और होटल में चौंका देने वाला नजारा देखा गया. यहां एक तेंदुआ खुलेआम घूम रहा था. हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने बाद में इसे पकड़ लिया.