दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रावास की बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार, लोगों में दहशत

नैनीताल में देर रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास की बाउंड्री वॉल पर गुलदार का चहलकदमी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार
बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार

By

Published : Nov 19, 2020, 2:28 PM IST

देहरादून :इन दिनों नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है. नैनीताल में देर रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास की बाउंड्री वॉल पर गुलदार का चहलकदमी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. हॉस्टल की दीवार पर चल रहे गुलदार का वीडियो वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने बनाया जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.

बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार

इससे पहले भी नैनीताल के चिड़ियाघर क्षेत्र में एक गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इन दृश्यों में गुलदार घर के अंदर बंद कुत्ते पर हमला कर उसे उठा कर जंगल में ले जाता दिखाई दिया था. वहीं, नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में भी बीते 2 महीने के अंदर गुलदार तीन लोगों को अपना निवाला भी बना चुका है.

पढ़ें : भोजन की तलाश में आबादी की ओर आ रहे भालू, मानव-वन्यजीव संघर्ष में इजाफा

ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब गुलदार की दहशत लगातार शहरी क्षेत्र में भी बढ़ने लगी है. इससे अब स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग अब वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वन विभाग ने गुलदार को नहीं पकड़ा तो हो सकता है आने वाले समय में गुलदार स्थानीय लोगों पर हमला कर दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details