इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में तेंदुआ देखे जाने के बाद संस्थान के प्रशासन ने वन विभाग को इसकी सूचना देने के साथ ही अपने विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने को कहा है.
आईआईटी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के परिसर में बुधवार रात तेंदुआ देखा गया. हालांकि, पलक झपकते ही यह वन्य जीव ओझल हो गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आईआईटी के विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने की सलाह दी गयी है.अधिकारी ने यह भी बताया कि आईआईटी प्रशासन की ओर से वन विभाग को तेंदुए के बारे में सूचना दी गयी है। इस जंगली जानवर को पकड़ने के लिये वन विभाग ने संस्थान के परिसर में एक पिंजरा लगा दिया है.