दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुसा, कुत्ते को बनाया शिकार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रात के समय अक्सर तेंदुए घूमते हुए नजर आ जाते हैं. ताजी घटना संजौली के समिट्री की है, जहां तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले जाता दिखाई दिया. कुत्ते को ले जाने का वीडियो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद किया है.

घटना की तस्वीर
घटना की तस्वीर

By

Published : Aug 1, 2020, 3:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों तेंदुए का खौफ बना हुआ है. शिमला शहर में रात के समय अक्सर तेंदुए घूमते हुए नजर आ जाते हैं. ताजा घटना संजौली के समिट्री की है, जहां तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले जाता दिखाई दिया. कुत्ते को ले जाने का वीडियो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद किया है.

जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात की है. यहां संजौली के समिट्री गेट में कब्रिस्तान के पास तेंदुआ देखा गया. वीडियो में यह तेंदुआ एक कुत्ते को मारकर ले जाता दिखाई दे रहा है. शहर में तेंदुए के कुत्ते को मारकर ले जाने के बाद लोग भी सहमे हुए हैं. इस पर लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

घटना का वीडियो

बता दें कि शिमला के कई इलाकों में तेंदुआ लगातार घूम रहा है. इससे पहले रामनगर में भी तेंदुआ दिखाई दिया था. 28 जुलाई को देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह तेंदुआ देखा गया था. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हुई थी.

पढ़ें - कोरोना वायरस शायद चमगादड़ों के बीच कई दशकों से फैल चुका था : रिसर्च

वहीं, अब समिट्री के पास तेंदुए के कुत्ते को मारकर ले जाने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details