दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शॉपिंग मॉल में घूमते दिखा तेंदआ, छह घंटे बाद आया पकड़ में

शॉपिंग मॉल में घुलेआम एक तेंदुआ घूमता नजर आया. छह घंटे तक चली धर-पकड़ के बाद उसे एक होटल में पकड़ा गया. इन छह घंटों में लोगों के बीच अफरा-तफरी मची हुई थी.

मॉल में तेंदुआ.

By

Published : Feb 21, 2019, 12:16 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक शॉपिंग मॉल और एक होटल में आज सुबह चौंका देने वाला नजारा था. यहां एक तेंदुआ खुलेआम घूम रहा था. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने करीब छह घंटे बाद उसे पकड़ लिया. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे पोखरण रोड स्थित होटल के बेसमेंट से तेंदुआ पकड़ा गया.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले तेंदुए को कुछ लोगों ने सुबह करीब 5.30 बजे समता नगर स्थित कोरूम मॉल में देखा था, जिन्होंने पुलिस और वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

पढ़ें:कानपुर : कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन अधिकारी मॉल पहुंचे लेकिन दो से तीन घंटों तक परिसरों की तलाशी के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि तेंदुआ परिसर की चारदीवारी फांदकर चला गया होगा. उन्होंने बताया कि बाद में तेंदुए को एक आवास परिसर में देखा गया. फिर वह मॉल के नजदीक एक होटल के बेसमेंट में दिखा.

देखें मॉल में खुलेआम घूमता तेंदुआ.

अधिकारी ने बताया कि वन अधिकारी आखिरकार तेंदुए को होटल के बेसमेंट में बेहोश करने में सफल हो गए और फिर उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि जांच के बाद तेंदुए को संजय गांधी राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में छोड़ दिया जाएगा.

बता दें, कल इसी तरह का नजारा ओडिशा के भुवनेश्व में भी देखने को मिला. वहां मुख्यमंत्री आवास के पास ही एक तेंदुआ खुलेआम घूमते देखा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details