दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देखें वीडियो : चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया कुएं में गिरा तेंदुआ - तेंदुआ का बचाव अभियान

केरल के वायनाड जिले में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार जब उन्होंने सुबह में तेंदुए की आवाज सुनी तो वन अधिकारियों को सूचित किया. बचाव अभियान सुबह सात बजे शुरू हुआ और चार घंटे तक चला. काफी जद्दोजहद के बाद अग्निशमन कर्मी, वन रक्षक और स्थानीय निवासी ने गहरे कुएं से तेंदुए को निकाला. जानें विस्तार से...

leopard-falls-into-well-in-wayanad-of-kerala
कुंए में गिरा तेंदुआ

By

Published : Jan 3, 2020, 6:01 PM IST

वायनाड : केरल के वायनाड जिले में जद्दोजहद के बाद कुएं में गिरे एक तेंदुए को बचा लिया गया. दरअसल शुक्रवार को एक तेंदुआ कुंए में गिर गया, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी, वन रक्षक और स्थानीय निवासियों ने गहरे कुएं से निकाला.

हालांकि बाहर निकालने से पहले तेंदुए को बेहोश करना पड़ा.

कुंए में गिरा तेंदुआ, जद्दोजहद के बाद हुआ बचाव कार्य

स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ रात में ही कुएं में गिर गया था. जब लोगों ने तेंदुए की आवाज सुनी तो वन अधिकारियों को सूचित किया. बचाव अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 4 घंटे तक चला.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान : बाघ-बाघिन में भीषण संघर्ष, एक की मौत

बहरहाल तेंदुए को जाल में फंसाकर निकाल लिया गया है और राहत कार्य के दौरान लगी चोट का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details