नई दिल्ली/नोएडा :यूपी के ग्रेटर नोएडा में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) प्लांट के परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है. एनटीपीसी प्लांट की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है. ऐसे में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और वन विभाग अलर्ट हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल और वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. तेंदुआ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
ट्रैप कैमरे लगाए गए
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरे परिसर में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उससे किसी को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि पूरे एनटीपीसी परिसर में जाल लगा दिया गया है. तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग की ओर से आस-पास के इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है.