दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी का प्रकोप : जानिए कौन से राजनेता हुए कोरोना पॉजिटिव - corona Positive politicians

कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. वहीं गुरुवार 18 जून तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 8,504,598 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या452,966 के पार पहुंच गई है.

corona virus
कोरोना का प्रकोप

By

Published : Jun 18, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:12 PM IST

हैदराबाद : कोरोना के कहर से पूरी दुनिया त्रस्त है. वहीं इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारत में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,66,946 हो गई है. इसके अलावा अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद हालातों पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं.

कोरोना के प्रकोप से नेता, विधायक, सांसद, मंत्री भी नहीं बच पाए हैं. जानिए कौन से विधायक और राजनेता हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना, स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन, करोल बाग से विधायक विषेश रवि, पटेल नगर विधायक राजकुमार आनंद, नेता अक्षय मराठे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के विधायक गणेश गुप्ता, बाजीरेड्डी गोवर्धन, मुत्तिरेड्डी यादगिरी रेड्डी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • तमिलनाडु में AIADMK पार्टी से श्रीपेरंबुदूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के. पलानी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं डीएमके (DMK) विधायक जे अंबाझगन का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया.
  • गुजरात में नरोदा से भाजपा विधायक बलराम थवानी और विधायक जगदीश पंचाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. साथ ही कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
  • महाराष्ट्र के देवली से एनसीपी विधायक सरोज अहिरे की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण भी कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं पूर्व सांसद हरिभाऊ जावले की कोरोना से मौत हो गई है.
  • मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है.
  • उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक शैलेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हैं.
  • पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री सुजीत बोस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Last Updated : Jun 19, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details