दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, विधायकों से करेंगे मुलाकात - Nitishs residenc

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब बैठकों का दौर जारी है. चुनाव में शिकस्त पाने वाले दल भी हार की वजह और आगे की रणनीति पर मंथन करे रहे हैं. इसी क्रम में आज नीतीश कुमार जेडीयू के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे.

नीतीश
नीतीश

By

Published : Nov 12, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 5:16 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार जेडीयू के पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. वह नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी नेताओं से अनौपचारिक भेंट करेंगे. इस दौरान जेडीयू के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे.

इससे पहले नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद एनडीए की पहली बैठक हुई है.

मैं मंत्री नहीं बनूंगा- मांझी
सीएम आवास जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए मंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन हमारी पार्टी से कोई एक विधायक मंत्री बनेगा. जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ सीएम आवास पर मौजूद हैं. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पटना में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस की खराब प्रदर्शन से बिहार में महागठबंधन की नहीं बनी सरकार: तारिक अनवर

बता दें कि बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी चार सीटों पर जीत दर्ज की है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details