मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप नहीं रहे. उन्होंने 81 साल की उम्र में बुधवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया. जगदीप ने कई सारी चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा. 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले में जगदीप के किरदार 'सूरमा भोपाली' को लोग आज भी याद करते हैं.
परिवार के करीबी मित्र निर्माता महमूद अली ने कहा कि जगदीप का निधन बांद्रा स्थित आवास पर रात साढ़े आठ बजे हुआ. उन्होंने बताया कि जगदीप आयु संबंधी समस्याओं के कारण अस्वस्थ थे.
जगदीप के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने शोक जताया है.
जगदीप के निधन पर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था.
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उन्होंने शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से कॉमेडियन बनने का सफर शुरू किया था.
जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी. इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.
उन्होंने 'पुराना मंदिर' और 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं.