दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना बंद: जहां लेफ्ट और राइट का हुआ 'मिलन' - वाम भाजपा तेलंगाना बंद

तेलंगाना राज्य परिवहन कर्मचारियों द्वारा बुलाए गए राज्य बंद के दौरान वो नजारा देखने को मिला, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता है. यहां वाम दल और भाजपा एक साथ आ गए. दोनों ने मिलकर राज्य सरकार का विरोध किया. इस संबंध में विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:00 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारियों की संयुक्त कार्य समिति द्वारा आयोजित राज्य बंद के दौरान सबकुछ सामान्य रहा. हालांकि, इस प्रदर्शन के दौरान राजनीतिक रूप से वैसा नजारा देखने को मिला, जिसके बारे में आप शायद ही कभी बात करते होंगे. दो परस्पर विरोधी विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आ गईं. भाजपा और वाम ने मिलकर राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया.

हैदराबाद, आदिलाबाद, वारंगल, नलगोंडा, महबूबनगर, करीमनगर आदि सभी डिपो के सामने वाम पार्टियों ने भाजपा के साथ मिलकर इस बंद का समर्थन किया.

तेलंगाना में प्रदर्शन

बंद के चलते कोई भी बस डिपो से बाहर नहीं गई. बंद के मद्देनजर सरकार ने सभी डिपो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.

पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई जेएसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. कुछ जगहों पर भाजपा और वाम नेताओं को गिरफ्तार किया.

बंद के दौरान हैदराबाद बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. किसी भी प्लेटफॉर्म पर कोई बस नहीं दिखी.

बसों के इंतजार में लोग सड़कों पर खड़े रहे.

पढ़ें-तेलंगाना: TSRTC की हड़ताल शुरू- परेशान हो रहे हैं यात्री, सरकार ने दी चेतावनी

बता दें कि तेलंगाना में करीब 50 हजार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. हड़ताल अब भी जारी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को हड़ताल समाप्त करने को लेकर पहल करने को भी कहा है. बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details