श्रीनगर :बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए दर्शनीय स्थानों की तलाश में कश्मीर की चार दिवसीय यात्रा पर है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अजय देवगन फिल्म्स, संजय दत्त प्रोडक्शंस, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्म्स, जी स्टूडियोज, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी (मराठी), एंडेमोल, राजकुमार हिरानी और एक्सेल एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि बुधवार को यहां पहुंचे.