दिल्ली

delhi

कांग्रेस-NCP-शिवसेना नेताओं ने राजभवन में सौंपा समर्थन पत्र

By

Published : Nov 25, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 12:42 PM IST

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेताओं ने राजभवन में तीनों दलों के विधायकों के समर्थन वाला पत्र अधिकारियों को सौंपा.

मुंबई पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता

मुंबई : कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेताओं ने राजभवन में अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान तीनों दलों के नेताओं ने राजभवन में सरकार बनाने के लिए पत्र दिया और कहा कि भाजपा सरकार के पास बहुमत नहीं है.

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन का पत्र दिया है. लोकतंत्र में बहुमत संख्या महत्व रखती है. हम चाहते हैं कि 23 नवंबर को गठित अल्पसंख्यक सरकार को इस्तीफा दे क्योंकि वे बहुमत साबित नहीं कर सकते हैं, जिनके पास बहुमत है उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.'

एकनाथ शिंदे का बयान

एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने आज सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे, बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, विनायक राउत के साथ मिलकरे तीनों दलों की ओर से राज्यपाल को एक पत्र दिया, जिसमें 162 विधायकों का समर्थन की बात कही गई है.

तीनों दलों द्वारा दिया गया पत्र

पाटिल ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार झूठे कागजात और दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

इससे पहले तीनों दलों के नेताओं ने गठबंधन के विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र राजभवन में अधिकारियों को सौंपा. नेताओं ने सरकार बनाने का दावा करते कहा कि वर्तमान सरकार के पास संख्या नहीं है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details