तिरुवनंतपुरम : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए केरल में रविवार को गणतंत्र दिवस पर माकपा की अगुआई वाले सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने उत्तरी हिस्से से 620 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.
एलडीएफ ने उत्तरी केरल के कसारगोड से सुदूर दक्षिणतम हिस्से कालियाक्कविलाई तक मानव शृंखला बनाई.
सीएए के खिलाफ बनाई 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भाकपा नेता कनम राजेंद्रन ने तिरुवनंतपुरम में इस प्रदर्शन में भाग लिया.
एलडीएफ ने दावा किया कि इस मानव शृंखला में करीब 60-70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.
यह मानव शृंखला चार बजे बनायी गयी, जिसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई.
बाद में केंद्र सरकार के प्रयासों से संविधान को बचाने की शपथ ली गई.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस : सुरक्षा के मुद्देनजर कश्मीर में निलंबित की गईं मोबाइल सेवाएं
वरिष्ठ माकपा नेता एस रामचंद्रन पिल्लै कसारगोड़ में इस 620 लंबी शृंखला में पहली कड़ी थे जबकि कालियाक्कविलाई में एम.ए. बेबी आखिरी कड़ी. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की कई अहम हस्तियां इससे जुड़ीं.
इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उस व्यक्ति का नाम अजोय(27) बताया जा रहा है. अजोय ने चाकू से अपना हाथ काट लिया और मंत्रियों के स्टेज तक जाने की कोशिश की. हालांकि एलडीएफकार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया और पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है.
सीएए विरोध के दौरान आत्महत्या की कोशिश