दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के लॉन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी - Salman Khurshid

सुप्रीम कोर्ट के लॉन में इकट्ठा होकर वकीलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. इस दौरान सलमान खुर्शीद और प्रशांत भूषण जैसे कई वरिष्ठ वकील मौजूद थे.

भारतीय संविधान की प्रस्तावना
lawyers read preamble

By

Published : Jan 7, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : आज दोपहर एक बजे के आसपास सुप्रीम कोर्ट लॉन में इकट्ठा हुए वकीलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. बता दें कि यह किसी विशेष मुद्दे के खिलाफ नहीं था बल्कि देश में व्याप्त स्थिति के लेकर था.

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा, आज वकील देख रहे हैं कि संविधान के साथ क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी इसलिए था क्योंकि देश में जो भी हो रहा है वह संविधान के अनुसार हो यह जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश और उसके शासन के लिए वकीलों का समुदाय बहुत महत्वपूर्ण है.

वकीलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी

खुर्शीद ने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि जो लोग वास्तव की शपथ लेते हैं, जिसमें हम सभी शामिल हैं उनको ऐसे लोगों से लड़ना पड़ता है जो कहते हैं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है.

पढ़ें-निर्भया केस : गुनहगारों की फांसी पर सुनवाई जारी, सरकारी वकील ने डेथ वारंट जारी करने की मांग की

इस दौरान प्रशांत भूषण जैसे कई वरिष्ठ वकील शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details