दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत - कानून की छात्रा

स्वामी चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पढ़ें विस्तार से

चिन्मयानंद

By

Published : Sep 25, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:53 PM IST

लखनऊ: स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने छात्रा को फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तारी के बाद छात्रा को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबरन धन उगाही की आरोपी छात्रा को जिला जेल में भेजा गया.

चिन्मयानंद मामले में छात्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में.

बता दें छात्रा ने स्वामी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं बाद में फिरौती का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद छात्रा और उसके तीन साथियों पर फिरौती का केस दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने यह जानकारी दी.

छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप है. आरोपी छात्रा की जमानत याचिका पर 26 सितंबर को शाहजहांपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी.

पढ़ें-दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने लड़की को जबरन उसके घर के कमरे से निकाला और चप्पल भी नहीं पहनने दी. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details