नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया है. यह सुविधा नोएडा, मुंबई और कोलकाता में मिलेगी. इससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अलग ढांचा खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि देश में सही समय पर सही फैसले लिए गए.
पीएम मोदी ने कहा कि नए लैब्स की शुरुआत के बाद प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट किए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति दुनिया के कई देशों से बेहतर है.
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.
बयान में कहा गया, 'इन सुविधाओं से देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी और इनसे बीमारी की शुरुआती पहचान और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. इस प्रकार इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.'