दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली, श्रद्धालुओं ने देखा नजारा

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली गई. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली का नजारा देखने के लिए बरसाना पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

बरसाना की लट्ठमार होली
बरसाना की लट्ठमार होली

By

Published : Mar 4, 2020, 10:24 PM IST

मथुरा : विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई. हुरियारिनों ने हुरियारों पर लाठियों की बरसात कर इस उत्सव में रंग भर दिया. बरसाना की इस अनोखी होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे. प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में बड़े ही धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली गई. बरसाना की रंगीली चौक में नंदगांव के हुरियारे और बरसाना की हुरियारिनों ने लट्ठमार होली खेली. लट्ठमार होली का नजारा देखने लिए 33 करोड़ देवी-देवता स्वयं धरती पर प्रकट हुए और इंद्रदेव ने भी बारिश करके धरती लोक पर लट्ठमार होली का आनंद लिया.

बरसाना की लट्ठमार होली.

इसे भी पढ़ें :बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली

ब्रज में होली खास मस्ती भरी होती है, क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है, यहां की होली में मुख्यत: नंदगांव के पुरुष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं, क्योंकि कृष्ण नंदगांव के थे और राधा बरसाने की थीं, नंदगांव से टोलियां जब पिचकारियां लिए बरसाना पहुंचती हैं, तो उन पर महिलाएं खूब लाठियां बरसाती हैं, पुरुषों को लाठियों से बचना होता है और साथ ही महिलाओं को रंगों में भिगोना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details