लखनऊ : लंबी बीमारी के बाद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया. वह पिछले 6 महीनों से अपना इलाज सिंगापुर में करा रहे थे. बीमारी के दौरान भी वह ट्विटर पर एक्टिव रहते थे और निधन से तीन घंटे पहले उन्होंने ट्वीट कर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि दी थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
अमर सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहे. वह अपनी हर बात ट्वीट कर लोगों तक पहुंचाते रहे. समाजवादी पार्टी से दूरी बनाने के बाद वह हमेशा पीएम मोदी को सपोर्ट करते नजर आए. अस्पताल में भर्ती होने पर भी वह लगातार ट्वीट कर अपनी बात रखते रहे. जब विपक्ष ने जनता कर्फ्यू की आलोचना शुरू की थी तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के समर्थन में ट्वीट किया और लोगों से इसके पालन करने की अपील की थी.