दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि - Last rites of Ram Vilas Paswan

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

राम विलास पासवान
राम विलास पासवान

By

Published : Oct 10, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:51 PM IST

पटना :केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर बिहार के दीघा घाट लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी.

वीडियो

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया और दलितों तथा वंचितों के लिए राजनीति में उनके योगदान को याद किया.

राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि समाज के गरीब, वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान में पासवान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पासवान के निधन से केंद्र सरकार, बिहार की जनता और देश को अपूरणीय क्षति हुई है.

बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने पासवान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा मैं केंद्रीय मंत्री और आठ बार सांसद रहे राम विलास पासवान जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने मेरी सरकार में रेल मंत्री के रूप में काम किया था. उनके जैसे वरिष्ठ नेता का जाना हमारे देश के लिए बड़ी क्षति है.

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने ट्वीट किया केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से दुखी हूं. वह हमारे देश के बहुत अच्छे नेताओं में से एक थे और उनका काम उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है.

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कटील ने भी पासवान के निधन पर शोक प्रकट किया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पासवान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह बहुत लोकप्रिय नेता थे जो समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के लिए खड़े रहते थे.

पढ़ें :-राम विलास पासवान : राजनीति के कहे जाते थे 'मौसम वैज्ञानिक'

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी.

ठाकरे ने कहा कि पासवान अपने पूरे राजनीतिक करियर में सामान्य लोगों से जुड़े रहे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जन सेना के अध्यक्ष के पवन कल्याण ने भी पासवान के निधन पर दुख प्रकट किया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पासवान को याद करते हुए कहा कि लोजपा नेता ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन का समर्थन किया था.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details