पटना :केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर बिहार के दीघा घाट लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया और दलितों तथा वंचितों के लिए राजनीति में उनके योगदान को याद किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि समाज के गरीब, वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान में पासवान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पासवान के निधन से केंद्र सरकार, बिहार की जनता और देश को अपूरणीय क्षति हुई है.
बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने पासवान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा मैं केंद्रीय मंत्री और आठ बार सांसद रहे राम विलास पासवान जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने मेरी सरकार में रेल मंत्री के रूप में काम किया था. उनके जैसे वरिष्ठ नेता का जाना हमारे देश के लिए बड़ी क्षति है.
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने ट्वीट किया केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से दुखी हूं. वह हमारे देश के बहुत अच्छे नेताओं में से एक थे और उनका काम उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है.