दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया - पंडित जसराज का अंतिम संस्कार भारत में

पंडित जसराज का अंतिम संस्कार भारत में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया गया है.

पंडित जसराज
पंडित जसराज

By

Published : Aug 19, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 6:06 AM IST

मुंबईः प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया गया है. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का निधन सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित उनके आवास पर हो गया था.

जानकारी देते हुए संवाददता.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई तब वह अमेरिका में थे. परिवार द्वारा जारी बयान के मुताबिक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को वर्सोवा स्थित आवास पर पारिवारिक दर्शन के लिए रखा जाएगा.

गौरतलब है कि पंडित जसराज ने अपने आठ दशक की संगीत विरासत में कई जटिल रागों को जीवंत किया.

पंडित जसराज के परिवार में पत्नी मधुरा, बेटा शारंग देव पंडित और बेटी दुर्गा जसराज हैं और दोनों संगीतकार हैं.

यह भी पढ़ें -प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, शोक में डूबा संगीत जगत

Last Updated : Aug 20, 2020, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details