नागपुर (महाराष्ट्र) :जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादी हमले में गोंदिया (महाराष्ट्र) के जवान नरेश उमराव बडोले शहीद हो गए थे. वह केंद्रीय रिजर्व रिजर्व बल (सीआरपीएफ) की 117वीं बटालियन में सेवारत थे. जवान शहीद नरेश उमराव बडोले का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
नरेश उमराव सीआरपीएफ में एएसआई पद पर तैनात थे. नरेश उमराव की शहादत के बाद उनके भाई विजय बडोले ने उनसे जुड़ी बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में प्रशिक्षण के लिए नरेश नांदेड़ आए थे. उन्होंने बताया कि नरेश करीब एक महीने घर पर बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर लौट गए थे.