दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

ETV BHARAT
देश के शहीदों को अंतिम विदाई

By

Published : Jun 19, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 2:06 PM IST

13:56 June 19

शहीदों में रीवा के दीपक सिंह का भी नाम

रीवा के दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची भीड़

मध्यप्रदेश के रीवा के फरेंदा गांव के दीपक सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम फरेंदा कुछ ही देर में पहुंचने वाला है, जहां पर दीपक के अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

शहीद दीपक सिंह की शहादत को सलाम करने उनके गृह ग्राम में जनसैलाब उमड़ पड़ा. गृह ग्राम फरेंदा में अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही एकत्रित हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. शहीद के अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने गृह ग्राम फरेंदा पहुंचने वाले हैं. शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर कुछ ही देर में उनके ग्राम फरेंदा पहुंचने वाला है, जिसको लेकर शासन व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित है.

12:05 June 19

वैशाली के जवान को श्रद्धांजलि

वैशाली के जवान को अंतिम विदाई देते लोग

वैशाली के जवान जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. 

10:54 June 19

पैतृक गांव पहुंचा शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर

शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा

शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव साहिबगंज पहुंचा. इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी गई. वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 

श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को मुनीलाल श्मशान घाट ले जाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के साथ स्थानीय लोग साथ-साथ चल रहे थे. वहीं, शहीद के सम्मान में नारा भी लगा रहे थे. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार के शहीद हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा है.

शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शहीद के घर पहुंचे थे. वहीं, लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए. इसमें झारखंड के भी दो जवान शहीद हुए. सरायकेला के गणेश हांसदा और साहिबगंज के कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हुए.  

10:54 June 19

गणिनाथ घाट पर होगा शहीद हुए जय किशोर सिंह का अंतिम संस्कार

वैशाली में उमड़ी लोगों की भीड़

चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच चुका है. जय किशोर सिंह का अंतिम संस्कार गणिनाथ घाट पर होगा. बता दें मंत्री नंदकिशोर यादव भी घाट पर पहुंचे हैं. 

08:31 June 19

झारखंड : जवान की अंतिम विदाई

साहिबगंज के जवान को अंतिम विदाई

साहिबगंज के सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव के लाल कुंदन कुमार के शहीद हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा है. आज शहीद कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. इसको लेकर डीसी, एसपी, ए डीसी समेत कई पुलिस पदाधिकारी अंतिम दर्शन करने उनके आवास पहुंचे हैं.  

शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शहीद के घर पहुंचे हैं. वहीं, लोग परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए. इसमें झारखंड के भी दो जवान शहीद हुए. सरायकेला के गणेश हांसदा और साहिबगंज के कुंदन ओझा भी इस हिंसक झड़प में शहीद हुए. 

शहीद का पार्थिव शरीर रांची से आज उनके पैतृक आवास पहुंचेगा, जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार शाम में रांची में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी.  

08:15 June 19

शहीदों की विदाई LIVE

भोजपुर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

पटना : लद्दाख की गलवान घाटी में बॉर्डर पर भारत- चीनी सैनिकों की झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हुए. जिनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. भोजपुर के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर जगदीशपुर के कौरा पंचायत के ज्ञानपुरा पहुंचा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह, वैशाली के जय किशोर सिंह का भी पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है. 

वहीं, सहरसा जिला निवासी शहीद कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर अभी उनके गांव नहीं पहुंचा है. इससे पहले बिहटा थाना के ग्राम तारा नगर निवासी शहीद हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर 17 जून को ही पटना पहुंचा गया था. उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ गुरूवार को किया गया.

पटना एयरपोर्ट पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि 
सभी शहीदों का पार्थिव शरिर 18 जून को पटना पहुंचा था. जहां एयरपोर्ट पर ही सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के अलावे सरकार और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और पटना डीएम कुमार रवि भी मौजूद रहे.

बिहार के पांच जवान हुए थे शहीद
बता दें कि चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में से भोजपुर जिला निवासी चंदन कुमार, सहरसा जिला निवासी कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमन कुमार, वैशाली जिला निवासी जयकिशोर सिंह और पटना जिला आंतर्गत बिहटा निवासी सुनील कुमार शामिल हैं. 

Last Updated : Jun 19, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details