मुंबई: 'जीवन के मुश्किल घड़ी में भी बड़ी मुस्कुराहट के साथ जीना' इरफान खान का अपने प्रशंसकों के लिए आखिरी संदेश था. बता दें, महान कलाकार का बुधवार के दिन 53 साल की उम्र में निधन हो गया.
इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं किया था. हालांकि ट्रेलर रिलीज के साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज दिया, जो बेहद इमोशनल था. वीडियो में इरफान बताते हैं कि उनकी तबीयत खराब है लेकिन वह लड़ रहे हैं. सभी उनका इंतजार करें.
संदेश में इरफान कहते हैं, 'हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर यह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत ही खास है. सच, यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार में हमने बनाया है लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा आपको जानकारी दे दी जाएगी.'