नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 13 फरवरी से शुरू हुए हुनर हाट का समापन रविवार यानी आज हो रहा है. हुनर हाट के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हुनर हाट पहुंचने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या 60% तक बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि15 लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंचे है. पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात करते हुए भी हुनर हाट का जिक्र किया, जिससे हस्तकारों और शिल्पकारों को खासा प्रोत्साहन मिला है.
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कई केंद्रीय मंत्री भी हुनर हाट पहुंचे थे, जिससे इस आयोजन को और ज्यादा प्रोत्साहन और सफलता मिली.
मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि हुनर हाट दस्तकारों, शिल्पकारों और खान सामाओं का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज बनता जा रहा है और इस आयोजन के माध्यम से उन्हें हजारों करोड़ों के विदेशी आर्डर भी मिले हैं. अब हुनर हाट कार्यक्रम के तहत दस्तकारों और शिल्पकारों को सामान की पैकेजिंग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं और जेम पोर्टल पर भी इसे शामिल किया गया है.