नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. स्नातक पाठ्यक्रम में पांचवीं कटऑफ के आधार करीब 70 हजार सीट पर 67 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. जबकि पांचवीं कटऑफ के आधार पर एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की आखिरी तारीख आज - admission in delhi university
दिल्ली विश्वविद्यालय में पांचवीं कटऑफ के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 11 नवंबर यानी आज है. अब तक कुल 70 हजार सीट पर 67 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में पांचवीं कटऑफ के आधार पर अब तक 67 हजार 781 छात्र एडमिशन ले चुके हैं. वहीं, दूसरे दिन 1,913 छात्रों ने आवेदन किए. इसके अलावा 2,497 फॉर्म मंजूर किए गए. वहीं, 5,653 छात्रों ने फीस जमा करा दी है.
शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय में पांचवीं कटऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र आज शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा फीस जमा करने के लिए छात्रों के पास 13 नवंबर रात 11:59 तक मौका है.