दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा के भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ - लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने सुनियोजित हमला किया

बांदीपोरा के भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या करने वाले आंतकवादियों की पहचान कर ली गई है. आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि वसीम बारी पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया और इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने अंजाम दिया. जल्द ही आतंकवादियों की गिरफ्तारी होगी.

वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ
वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ

By

Published : Jul 9, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:32 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने बांदीपोरा के भाजपा नेता वसीम बारी पर पहले से योजना बनाकर हमला किया.

आईजीपी ने कहा कि हमने सेना और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया है. एक स्थानीय है जिसकी पहचान आबिद हक्कानी के रूप में हुई है और दूसरा विदेशी है. स्थानीय आतंकवादी आबिद ने गोलीबारी की जबकि दूसरा उसे गाइड कर रहा था.

कुमार ने कहा कि इस गोलीबारी में वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई के सिर में गोली लगी और तीनों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

वसीम बारी की हत्या में लश्कर ए तैयबा का हाथ
घटना स्थल का दौरा करने के बाद विजय कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. मारे गए नेता की सुरक्षा में तैनात सभी 10 निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) को बर्खास्त कर दिया गया है और साथ ही गिरफ्तार भी किया गया है.

आईजीपी कश्मीर की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने पुलिस स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जो मारे गए बीजेपी नेता के घर के ठीक सामने है. पुलिस स्टेशन के पास ही उनपर हमला किया गया.

हमले के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कुमार ने कहा कि वसीम बारी की उनके पिता और भाई के साथ उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस वक्त उनके निजी सुरक्षाकर्मी अपने कमरे में थे. लापरवाही बरतने के आरोप में सभी 10 सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details