दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुलेट ट्रेन परियोजना : एल एंड टी को मिला ₹25 हजार करोड़ का ठेका - Larsen and Toubro gets tender

मुंबई-अहमदाबाद ट्रेन परियोजना के तहत लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) को सरकार से 25,000 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है. एल एंड टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमणियम ने कहा कि यह हमारे लिए सबसे बड़ा अनुबंध है. साथ ही इतनी बड़ी राशि का यह सबसे बड़ा एकल आर्डर है, जिसे सरकार ने दिया है.

बुलेट ट्रेन परियोजना
बुलेट ट्रेन परियोजना

By

Published : Oct 29, 2020, 7:11 AM IST

मुंबई : इंजीनियरिंग समेत विभिन्न कारोबार से जुड़ी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) को सरकार से 25,000 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है. यह ठेका मुंबई-अहमदाबाद के बीच महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के हिस्से के क्रियान्वयन के लिए है.

एल एंड टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमणियम ने बुधवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा के दौरान संवाददाताओं से कहा हमने सरकार से अब तक का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अनुबंध हासिल किया है. यह 25,000 करोड़ रुपये का आर्डर है. यह हमारे लिए सबसे बड़ा अनुबंध है. साथ ही इतनी बड़ी राशि का यह सबसे बड़ा एकल आर्डर है, जिसे सरकार ने दिया है.

उन्होंने कहा कि अनुबंध के तहत परियोजना को चार साल में पूरा करना है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने 24 सितंबर को अहमदाबाद-मुंबई बुलेट रेल परियोजना के लिए करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये की बोलियों को खोला था. इसमें परियोजना का गुजरात में पड़ने वाला हिस्सा शामिल है. सात बोलीदाता 508 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए पात्र पाए गए. बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद से मुंबई दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

पढ़ें : बुलेट ट्रेन परियोजना : एलएण्डटी बनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

इस निविदा में गलियारे के करीब 47 प्रतिशत हिस्से को रखा गया जो गुजरात में वापी से वड़ोदरा के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details