भुवनेश्वर : कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी मानवजाति को तनाव में डाल दिया है लेकिन इस महामारी का वन्यजीवों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. ओडिशा वन विभाग उम्मीद कर रहा है कि इस साल अधिक संख्या में कछुए समुद्र में सुरक्षित लौट आएंगे.
गौरतलब है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित गहिरमाथा अभयारण्य दुनियाभर में प्रसिद्ध है, हर साल ओलिव रिडले समुद्री कछुए प्रशांत महासागर से अंडे देने के लिए यहां आते हैं.
अनुमान के मुताबिक, इस साल 15 मार्च से 21 मार्च के बीच चार लाख से अधिक समुद्री कछुओं ने अपने अंडे दिए. इसके बाद, दो मई से शुरू हुई हैचिंग के एक महीने तक जारी रहने की उम्मीद है.
इस बार मौसम और पर्यावरण में बदलाव ने समुद्री कछुओं को अनुकूल वातावरण प्रदान किया है. उम्मीद है कि इस साल बड़ी संख्या में लाइव हैचिंग देखी जाएंगी.