दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की घटनाओं में घरों को नुकसान, कई दुकानें क्षतिग्रस्त - कांगन उप-जिला मजिस्ट्रेट

जम्मू कश्मीर में हुई अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में कई घरों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालांकि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 17, 2020, 9:41 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर-लेह राजमार्ग के कांगन-सोनमर्ग मार्ग पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसके बाद मार्ग को यातायात के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि आज दोपहर लगभग 12:30 बजे कांगन के मनिगम के बनीबाग इलाके के पास हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसके बाद राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

घटनास्थल का वीडियो

कांगन उप-जिला मजिस्ट्रेट हाकिम तनवीर ने कहा, 'घटना के दौरान, तीन घर और 15 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हम स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि शुक्र है कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल रास्ते में लगे जाम को हटाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

वहीं जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के बनियाबाग इलाके में हुई भूस्खलन की एक घटना में दर्जनों दुकानें और दो घर बर्बाद हो गए.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तीन जवान घायल

स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके पावर कैनल के माध्यम से करीब में मौजूद पावर हाउस के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है. लोगों के मुताबिक पावर कैनल से कई स्थानों पर पानी निकल रहा है, जिसके कारण भूस्खलन के हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details