जम्मू, : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद रहा यहां ताजा भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. राजमार्ग बंद होने से सात हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामवन जिले में भूस्खलन की पांच घटनाएं हुई हैं.
बुधवार और गुरुवार की दरमियान रात डिगडोल, मंकीमोड़, मोउमपासी, पंथियाल और चंद्रकोट में भूस्खलन की घटनाएं हुईं. राजमार्ग साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन होने और चट्टान गिरने से यातायात बहाल करने में परेशानी आ रही है.
पढे़ं :दिल्ली सरकार ने मुकेश की दया याचिका खारिजकर भेजी गृह मंत्रालय